मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम गौरा के पश्चिमी भाग पर 365 बीघा में समाहित श्री मंडलेश्वर महादेव स्थित पातालपुरी शिवलिंग स्थल पर शासन द्वारा करीब पचास लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण के साथ स्थापित दुर्गा मंदिर व सावन महीने में शिव मन्दिर को भव्य रूप से सजाया जाता है। कावरिया यहां जलाभिषेक करने के बाद ही जाते हैं। श्रावण मास में हर सोमवार को भोर में सुबह चार बजे से देरशाम श्रद्धालुओं का रेला लगा रहता है। वैसे प्रत्येक सोमवार को कुछ श्रद्धालु यहां नियमित जलाभिषेक करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा व शिवरात्रि के दिन विशाल मेला लगता है। शिव स्थल पर गांव से गुजरने वाला मार्ग इस कदर खराब हो गया था कि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को गंदे पानी में सफर कर शिव मंदिर तक जाते थे। जिसकी शिकायत श्रद्धालुओं ने प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव से किया। श्रद्धालुओं की बात को दृष्टिगत रखते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने उक्त मार्ग के मध्य में नाली निर्माण का कार्य कराना शुरू किया तो श्रद्धालुओं में आस जगी। तत्पश्चात श्री यादव ने कहा कि आवागमन के लिए सीसी रोड का निर्माण, नाली निर्माण के तत्काल बाद जल्द ही सीसी रोड शुरू हो जाएगा। इतनी जानकारी होते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी