पंचदेव मंदिर के सुंदरीकरण से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

शेयर करे

कप्तानगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पंचदेव मंदिर पर सुंदरीकरण का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह सुंदरीकरण का निर्माण कार्य शासन के निर्देशन में पर्यटन विभाग के तहत हो रहा है। करोड़ों की लागत से हो रहे सुंदरीकरण कार्याें में मंदिर परिसर में स्थित पोखरे का सुंदरीकरण, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, ठहरने के लिए कमरे, आदि शामिल हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस मंदिर पर आसपास व दूर दराज क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है इसी को ध्यान में रखते हुए इसके सुंदरीकरण के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने शासन से गुहार लगाया था। अब सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है जो ठेकेदार अजीत सिंह के नेतृत्व में कराया जा रहा है। सुंदरीकरण का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुंदरीकरण का निर्माण कार्य जब संपन्न हो जाएगा तब यहां श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध हो जाएगी जिससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *