पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेठारी पर रविवार को प्रधानाचार्या ऊषा राय, प्रवीण मिश्रा, सुभावती, गरिमा, कुसुम, ममता कविता आदि अध्यापकों द्वारा अपने स्कूल के बच्चों को टूर पर मारकंडेय महादेव कैथी होते हुए सारनाथ वाराणसी तक का कार्यक्रम बनाया गया है। इस कार्यक्रम में एक प्राइवेट स्कूल बस द्वारा लगभग 45 की संख्या में बच्चों को स्कूली स्टाफ द्वारा अपने खर्चे से इस टूर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अखिलेश कुमार सिंह सीडब्लूसी मजिस्ट्रेट तथा गांव के वीरेंद्र राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और अभिभावकों तथा बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया। ग्रामीणों का कहना था कि अब तक बच्चों के लिए स्कूल के अध्यापकों द्वारा यह पहला टूर है।
रिपोर्ट-बबलू राय