लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज के रविदास नगर वार्ड नंबर 4 में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने नाला जाम होने से भारी जल जमाव से राहगीरों, छात्राओं की समस्या बढ़ गयी।
मंगलवार की देर रात हुई बारिश से राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने रोड़ के किनारे बना नाला जाम हो गया। गंदगी व बदबू से छात्रवास में रह रही छात्राओं को समस्या झेलनी पड़ रही है। नाली की साफ सफाई न होने से गंदगी पटी है जिससे नाली ओवर फ़्लो होकर सड़क पर बह रही है। लालगंज से ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाले इस मार्ग पर लोगों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गम्भीर नहीं हैं। कालेज के गेट पर जलजमाव और गंदगी होने से कालेज में आने-जाने वाले अध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्राओं को समस्या उत्पन्न हो रही है। इस मामले में ईओ विनय शंकर अवस्थी ने बताया कि नाले से जलभराव की स्थिति को साफ सफाई कर जल्द सुधार किया जाएगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद