लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव क्षेत्र के परसौरा मोड़ पर कई दिनों से जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से स्थानीय लोग, राहगीर और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के बाद कीचड़ और गंदगी के कारण स्थिति और बदतर हो गई है। गांव वासियों का कहना है कि परसौरा मोड़ पर नाली का अभाव सबसे बड़ी समस्या है। पानी की निकासी नहीं होने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। कई बार वाहनों की वजह से लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं, तो वहीं पैदल चलने वालों को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।
इस गंभीर समस्या को लेकर लल्लन चौहान, सत्यदेव चौहान, संतोष चौहान, सुनील चौहान और राकेश चौहान समेत तमाम ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इसका कोई उचित प्रबंध किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ जाएंगे। लोगों के धैर्य की सीमा टूट चुकी है। इनका कहना है कि प्रशासन को तुरंत प्रभाव से नाली निर्माण और जल निकासी का उचित प्रबंध करना चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। प्रशासन और जनप्रतिनिधि तुरंत कदम उठाएं ताकि जनता को राहत मिल सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद