महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर अखरचंदा गांव में पानी की टंकी के निर्माण कार्य हेतु सोमवार को कवायद शुरू की गई। बुलडोजर से भूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया।
सरकार द्वारा हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में तमाम चिन्हित जगहों पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे पानी की टंकी से बिछाई गई पाइप लाइन के जरिए हर गांवों में प्रत्येक घर शुद्ध जल पहुंचाया जा सके। उसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्रीय लेखपाल विनय तिवारी व कानूनगो देवकी नंदन पांडेय सहित पुलिस प्रशासन की टीम चांदपुर अखरचंदा गांव में पहुंची और पानी की टंकी के निर्माण कार्य हेतु चिन्हित भूमि पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवाया गया जिससे गांव में हड़कंप की स्थिति मची रही। क्षेत्रीय लेखपाल विनय तिवारी ने बताया कि इस बंजर भूमि पर पानी की टंकी बनाने हेतु चिन्हित किया गया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज चिह्नित भूमि पर मौजूद अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया गया। जल्द ही पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो, महराजगंज थाना के उप निरीक्षक अतीक अहमद मय पुलिस सहित कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र