रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ वाराणसी स्थित फोरलेन मार्ग के सहीदवारा बाजार मंे गुरुवार को बारिश के बाद फिर जलभराव हो गया। बीच मार्ग गड्ढे में गिर कर लोग जख्मी हुए। नागरिकों ने पेड़ की डाल सड़क पर पानी में डाल कर लोगो को सचेत किया। एक दर्जन सफाई कर्मी पानी निकास के लिए लगे लेकिन दोपहर बाद तक कामयाबी नहीं मिल पाई।
शहर मुख्यालय से कोटिला बाजार तक बनी फोरलेन स्टेट हाइवे की सड़क पर पानी निकास के लिए बना नाला कामयाब नहीं दिख रहा। जहां नाला बना भी है वहां अगर सड़क नीचे है तो पानी सड़क पर ही जमा हो जा रहा है। सहीदवारा बाजार मंे तो नाला ही अधूरा है। सड़क निर्माण भी यहां सही नही है जिससे बारिश होते ही पानी जमा हो जा रहा है। पानी जमा होने से सड़क पर गिट्टी बिखर गई है और गड्ढे हो बन गये हैं। इसी गड्ढे में जाने से बाइक सवार गिर कर जख्मी हुए और कपडे़ खराब होने के साथ मोबाइल आदि भी गिर गये। क्षेत्र में तीन दिनो से रुक रुक बारिश हो रही है। गुरुवार को बारिश के बाद सड़क पर जलभराव हो गया। बंद किया गया गड्ढा फिर बन गया और लोग गिर कर घायल होने लगे। समस्या को देख नागरिकों ने गड्ढे के पास पानी मंे एक पेड की डाल रख दी जिससे लोग उधर से बच सके। लोकनिर्माण विभाग ने सड़क के पटरी वाले हिस्से में सफाई के लिए व्लाक पर सफाई कर्मियों के लिए एडीओ पंचायत से कहा जिस पर एक दर्जन सफाईकर्मी मौके पर पहुंच साफ किये। परन्तु नाला निर्माण अधूरा और जो बना भी वहां सड़क नीचे है। ऐसे मंे पानी निकास कैसे होगा। सफाईकर्मी जद्दोजहद करते रहे। नागरिकों ने कहा इसका स्थाई समाधान नहीं होगा तब तक परेशानी झेलनी पडे़गी। स्टेट हाइवे निर्माण में गुणवत्ता की पोल खुल रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा