फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील, ब्लाक व विद्युत उपकेंद्र के पास हल्की बारिश होने के बाद जल जमाव हो जाता है सड़क किनारे बने नालों पर अतिक्रमण होने के कारण जलनिकासी नहीं हो पाती जिसके कारण जल जमाव की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण यात्रियों को काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ता है।
फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय हो या थाना प्रांगण, ब्लाक मुख्यालय व विद्युत उपकेन्द्र कार्यालय पर हल्की बरसात में जल जमाव हो जाता है रात हुई बारिश से कैफ़ी आज़मी रोड माहुल मोड़ चौराहा से फुलपुर माहुल रोड पर पुरानी विद्युत सब स्टेशन तक सड़क की पटरियों के दोनों तरफ जल जमाव हो जाता है। अगल बगल दुकानदार व भवन स्वामी अपने सामने मिट्टी पाटकर ऊंचा कर देते है बारिश का सब पानी सड़क पर इकठ्ठा हो जाता है जिसके कारण सड़क भी टूट जाती है और वाईक या पैदल चलने वाले परेशान होते है। जल जमाव से वाईक व साइकिल सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। क्षेत्रवासी रामनयन, पवन जायसवाल, अजय प्रजापति, मो. अंजर, मो फैसल सहित अन्य क्षेत्र वासियो ने वर्षा ऋतु के पूरी तरह आगमन के पहले नालों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए नालों की सफाईं कराने की मांग की जिससे सड़क सुरक्षित हो तथा जल जमाव न हो सके और क्षेत्रवासी सुरक्षित यात्रा कर सके। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि वर्तमान समय में नगर पंचायत चुनाव के कारण वयस्थता है। चुनाव समाप्ति के बाद खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर गावो में नालों की सफाईं तथा लेखपाल पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हुए नालों सड़क को मुक्त कराने का कार्य कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय