लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज मे नगरवासियो सहित राहगीरों को ठंडा पानी पीने के लिए 22 वाटर कूलर लगाए गए है जिसमें भीषण गर्मी मे अधिकतर वाटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। नगरवासी व राहगीर गर्म पानी पीने के लिए विवश है।
नगर पंचायत लालगंज में तहसील परिसर में तीन वाटर कूलर, उपजिलाधिकारी कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पीछे, श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर, ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर, घमरिया पार्क सहित अन्य स्थानो पर नगरवासियों व राहगीरों को गर्मी के समय में ठंडा पानी पीने की व्यवस्था की गई थी। जितेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, कृष्ण कुमार मोदनवाल एडवोकेट ने बताया नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण तहसील परिसर में क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पीछे, रजिस्ट्री कार्यालय के समीप लगा वाटर कूलर महीनो से बंद पड़ा है जिससे अधिवक्ताओं व अधिकारियों को भीषण गर्मी मंे गर्म पानी का सेवन करना पड़ रहा है। वही पूर्व सभासद गौरव कुमार रघुवंशी, पूर्व सभासद जितेन्द्र चौरसिया ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पीछे लगे वाटर कूलर की दोनो टोटी महीनो से खराब है। जिससे टंकी में भरा पानी टपक कर गिर जाता है। रजिस्ट्री कार्यालय के बगल में लगा वाटर कूलर भी खराब है, उपजिलाधिकारी कार्यालय के समीप लगा वाटर कूलर भी पानी नहीं दे रहा, ठाकुर द्वारा मंदिर पर लगे वाटर कूलर सहित अन्य खराब हैं। क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पीछे लगे वाटर कूलर के बारे में दुकानदार मधु प्रसाद सरोज ने बताया कई महीनों से टोटी खराब है पानी नहीं आ रहा। टंकी में ढक्कन तक नहीं लगा है। शिकायत कई बार की गई किंतु वाटर कूलर ठीक नहीं किया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद