…… गांव था जो हमारा शहर हो गया

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हिंदी उर्दू साहित्य मंच द्वारा ग्राम बयासी में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ आजमगढ़ के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। मंच के अध्यक्ष शायर ताज आजमी ने आयोजक मंडल के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी ग़जल पढ़ी। ‘जहन को ख्वाब की वादी में डूब जाने दो, अंधेरे गहरे हैं एक दीप तो जलाने दो’।
रोहित राही ने ‘देखते देखते क्या सर हो गया, गांव था जो हमारा शहर हो गया’ सुनाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज के परिवेश में ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है। इससे समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश में जो विसंगतियां बढ़ रही हैं ऐसे हालात में शायर ही अपनी कविताओं भजनों के माध्यम से समाज को नई दिशा दे सकता है। संचालन कर रहे साहित्य मंच के संरक्षक संजय कुमार पांडे ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव, आत्म लाल श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, इंद्रसेन सिंह, मनोज पांडेय आदि उपस्थित रहे। एडवोकेट अमित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *