गैंगेस्टर ऐक्ट का वांछित सदस्य गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना महराजगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जनपद स्तर पर चोरी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित सक्रिय गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मनोगा का पुरा व आस पास के लोगो तथा थाना स्थानीय अभिलेखीय अवलोकन से ज्ञात हुआ कि गैंग लीडर गुलशन उर्फ आकाश यादव पुत्र देवमन यादव निवासी मनोगा का पुरा थाना महराजगंज ने अपने सह अभियुक्तो गोविन्द यादव पुत्र गोरख यादव निवासी मनोगा का पुरा, मोतीचन्द यादव पुत्र रामनयन यादव, सोनू यादव पुत्र बलिहारी यादव निवासीगण भगवानपुर थाना बिलरियागंज, हरिवंश निषाद पुत्र रामजीत निषाद निवासी मांझा कम्हरिया थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर के साथ मिलकर एक संगठित अपराधिक गिरोह बनाकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए योजना बनाकर चोरी व धोखाधडी जैसे अपराध कारित कर एक सक्रिय गैंग है। इस गिरोह द्वारा कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। रविवार को को पुलिस ने अभियुक्त गोविन्द यादव पुत्र गोरख यादव निवासी मनोगा का पुरा त्रिपुरारपुर आईमा थाना महराजगंज को कटान बाजार से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *