संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मुकदमें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
बीते 19 दिसम्बर 2018 को मुखबिर खास सूचना मिली की ग्राम कमालपुर में मो.शकील अपने घर में अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर गोवंशी पशुओं का बध करके उसके मांस को बेचने की तैयारी कर रहा है। इस सूचना पर तत्कालिन उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह मो.शकील के घर के अदर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति मौजूद थे जिसमें मो.दानिश पुत्र मो. शकील उपरोक्त गोमांस के बड़े टुकड़े को रख रहा था तथा मो. ताहिर पुत्र मो.शकील अपने चाकू से उसको अगल कर रहा था। पुलिस के दबिश देने पर मो.दानिश उपरोक्त छत के रास्ते कूदकर भागने में सफल रहा तथा गैंग लीडर मो.ताहिर मौके से पकड़ा गया। उपनिरीक्षक की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस तभी से अभियुक्तों की तलाश में थी। गुरूवार को नन्दाव मोड़ के पास से गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मो.दानिश पुत्र मो.शकील निवासी कमालपुर, थाना सरायमीर को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव