संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सरायमीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर लौटू को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सरायमीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज बिरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व.रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश में थी। रविवार को घटना स्थल पेड़रा पुलिया थाना सरायमीर से वांछित घोषित अभियुक्त गैंग लीडर लौटू मौर्या पुत्र स्व.रामाश्रय मौर्या निवासी नई बाजार थाना सरायमीर, कहीं भागने की फिराक में था। मुखबीर खास सूचना की सूचना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक एक तमंचमा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव