आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बिलरियागंज पुलिस ने गोवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 5 अगस्त को उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अण्डाखोर टिकरिया में फैसल पुत्र हसनैन के घर के आंगन में प्रतिबंधित मांस को बोरे में भर कर फैसल पुत्र हसनैन, फहद पुत्र हसनैन, उमर पुत्र अब्दुल वफा व अम्मार पुत्र अकरम व आफताब आलम पुत्र जमीर निवासीगण ग्राम अण्डाखोर टिकरिया थाना बिलरियागंज रखे हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त फरार हो गये। सोमवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त फहद पुत्र हसनैन निवासी अण्डाखोर टिकरिया थाना बिलरियागंज को अण्डाखोर तिराहा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार