फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीते 8 अप्रैल को एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने के मामले में अनीता पत्नी स्व.लोरिक यादव निवासी बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद की तहरीर पर पुलिस ने विपक्षी कमलेश पुत्र अनरु, मुनाऊ पत्नी कमलेश, पूनम पत्नी बृजेश, राकेश पुत्र कमलेश व अंकिता पुत्री कमलेश निवासीगण बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी।
निजामाबाद पुलिस निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र के सेन्टरवा बाजार में मौजूद थी। इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अभियोग के मामले में वांछित अभियुक्ता अपने घर पर मौजूद है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ी जा सकती है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वांछित महिला को पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पूनम यादव पत्नी बृजेश यादव निवासी बुद्धसेनपुर थाना निजामाबाद बतायी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव