आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना तरवां पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिराफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 30 मई को घऱ वालों के प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वादी रामअवतार यादव पुत्र मोती यादव निवासी बड़ागांव थाना सादात जनपद गाजीपुर की बहन अंजु यादव द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया गया। आत्म हत्या करने के पश्चात वादी व उसके परिवार को सूचना दिये बगैर वादी की बहन का चोरी छिपे मृतका के ससुराल वालों द्वारा दाह संस्कार गाजीपुर घाट पर कर दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति संजय यादव पुत्र नन्दलाल यादव, ससुर नन्दलाल पुत्र लक्ष्मी यादव, सास विमला देवी पत्नी नन्दलाल, देवर प्रदीप उर्फ गुड्डू यादव, गुलाब यादव पुत्र संदीप यादव निवासीगण तितिरा दुम्मापार थाना तरवा के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। रविवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नन्दलाल यादव पुत्र लक्ष्मी यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवां को परमानपुर तिराहा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार