आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना पवई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नीयत से पीछे से सिर में गोली मारने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 14 जुलाई को वादिनी आरती यादव पत्नी संदीप यादव निवासी ग्राम खैरुद्दीनपुर (मुन्ना का पुरा) थाना पवई द्वारा तहरीर दिया गया कि उसके पति संदीप यादव 13 जुलाई को रात्रि 10 बजे लगभग खैरुद्दीनपुर बाजार अपने दुकान से अपनी मोटर साइकिल से घर खाना खाने के लिए आ रहे थे। बीच रास्ते में दिनेश यादव पुत्र झूरी निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई द्वारा मोटर साइकिल रुकवाकर साथ ले चलने की बात कहते हुए कुछ दूर चलने के बाद कट्टे से जान से मारने की नीयत से संदीप यादव को पीछे सिर में गोली मार दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश मंे थी।
विवेचना के दौरान शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व.झूरी यादव निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई, मोनल उर्फ शाहब आलम, सोनल उर्फ जुबेर अहमद पुत्रगण निसार अहमद निवासी ग्राम खैरूद्दीनपुर थाना पवई, गणेश कुमार यादव पुत्र हौसिला यादव, संजय कुमार यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासीगण ग्राम बहिरापार थाना पवई की संलिप्तता पाये जाने के कारण नाम प्रकाश में लाया गया।
शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व.झूरी यादव निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई को मुखबीर की सूचना पर खैरूद्दीनपुर भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व दो अदद बचे जिंदा कारतूस उसके घर के सामने लगी मड़ई से बरामद किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव