आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में स्टेडियम परिसर में 10 किमी पुरूष वर्ग एवं 5 किमी महिला वर्ग में वाक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता मंे पुरूष वर्ग में 50 खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में 20 खिलाड़ियों सहित कुल 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पाण्डेय द्वारा महात्मा गांधी एवं स्व.लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष एवं उनकी देश सेवा तथा उनके मूल्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, अरविन्द कन्नौजिया, विष्णुलाल, मो. इरफान, गोविन्द यादव, करन श्रीवास्तव, शोएब अहमद, एवं कार्यालय स्टाफ लालचन्द चौहान, रितेश श्रीवास्तव, अबु सैफ आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार