आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के आदेश के अनुपालन में सोमवार को श्री गाँधी पीजी कॉलेज, मालटार में ’स्वच्छ सारथी क्लब’ और ’मतदाता जागरूकता समिति’ के अन्तर्गत ले.चन्दन कुमंार तथा डॉ.राजेश यादव के संयुक्त संयोजन में मालटारी बाज़ार तक ’मतदाता जागरूकता रैली’ तथा ’प्लास्टिक प्रतिबन्ध, पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गयी। एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं सहित समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। रैली महाविद्यालय प्रांगण से मालटारी बाज़ार तक गया और पुनः महाविद्यालय में समापन किया गया। प्राचार्य प्रो. शुचिता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर कर रैली को रवाना किया। रैली में सभी बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर नारा लगते हुए पूरे मालटारी बाज़ार में भ्रमण किये और फ़िर महाविद्यालय में समापन किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार