बनारस में कुछ ऐसे मनाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

शेयर करे

गंगा आरती से पहले अर्चकों ने 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को दिलाई मतदान की शपथ

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। अस्सी घाट पर आयोजित मां गंगा की आरती में आए श्रद्धालुओं ने 100 प्रतिशत वोटिंग के वचन लिए। गंगा आरती से पहले ही गंगा अर्चकों ने 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को आगामी चुनावों में वोट करने के लिए शपथ ग्रहण कराया। इसके साथ ही जिला प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक अधिकारी मतदान के प्रति संकल्प लिया। हर विभाग और कैंपस में आज मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान चला। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव जैसा मनाया गया।

डीएम ने भी दिलाई शपथ

डीएम एस. राजलिंगम द्वारा जिला राइफल क्लब में समस्त कलेक्ट्रेट अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई गई। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पाणिनी भवन सभागार में 13वें मतदाता दिवस पर सामूहिक शपथ दिलाया गया। वहीं कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने कहा कि इस दिवस से भारत जैसे देशों में वोटर्स के कम होते रूझानों को बढ़ाने में इससे मदद मिलेगी। आज से 12 साल पहले शुरू हुआ मतदाता दिवस अब हर विभाग में मनाया जा रहा है। साल 2011 के पहले इस दिन का अस्तित्व न होने से लोकतंत्र में मतदाता की जागरुकता कम थी।

शिक्षकों और पुलिसकर्मियों ने भी ली शपथ

अब हर साल इस दिन को मनाते हैं और अगले दिन लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेते हैं। मतदाता दिवस के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में हर साल उन सभी मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 साल हो चुकी होगी। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्पूर्णानंद संस्कृत-संस्कृति और संस्कार के त्रिवेणी स्थल है। यहां के सभी अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों ने कोआर्डिनेशन से इस संस्थान को आगे बढ़ाया है। हर कोई ककळ की तर्ज पर अच्छे छात्रों का प्रवेश दिलाकर संस्थान के कीर्ति और गौरव को और भी बढ़ा सकते हैं। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कोआर्डिनेटर प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, कुलसचिव केशलाल और सभी अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *