आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देशन में एचएमपीएस स्कूल में ईवीएम मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु 40 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स को कन्ट्रोल यूनिट के साथ हैण्ड्स ऑन मतगणना के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि एक मतगणना टीम में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे। उन्होने बताया कि मतों की गिनती से पूर्व कन्ट्रोल यूनिट के सभी सीलों की अवश्य जांच कर लें और मतगणना मेज पर उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को भी सीलों को जांचने का अवसर प्रदान किया जाए। तत्पश्चात कन्ट्रोल यूनिट को आन करके ग्रीन पेपर सील के दिखायी देने वाले हरे भाग को छिद्रित करते हुए रिजल्ट बटन दबाने के पश्चात डिस्प्ले पर कम्प्युटिंग रिजल्ट प्रदर्शित होगा। तदोपरान्त प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए वोट क्रमशः प्रदर्शित होंगे, प्रदर्शित वोटों को 17ग भाग-2 पर प्रत्याशीवार लिखा जायेगा। कन्ट्रोल यूनिट के डिस्प्ले को इस प्रकार रखें कि काउन्टिंग एजेन्ट आसानी से प्रदर्शित मतों की संख्या देख पायें, आवश्यकता पड़ने पर रिजल्ट दोबारा दिखाया जा सकता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार