अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे प्रथम चरण के कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को अतरौलिया नगर में संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल से हुआ, जहां पूर्ण गणवेश में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने संघ गीतों की मधुर धुन पर अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए नगर का भ्रमण किया। यह संचलन केसरी चौक, बब्बर चौक, जायसवाल चौक, बरन चौक व दुर्गा चौक होते हुए बुधनिया मार्ग से वापस ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल पर समाप्त हुआ।
पथ संचलन के दौरान नगर का वातावरण देशभक्ति एवं उत्साह से ओतप्रोत रहा। कई स्थानों पर महिलाओं व बच्चियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। स्वयंसेवकों ने अपने अनुशासित आचरण से समाज में “वसुधैव कुटुंबकम” का संदेश दिया। कार्यक्रम में राजकुमार, कुलदीप, बृजेश, मुन्नीलाल, जितेंद्र सिंह गुड्डू, हर्षित, चंद्रजीत, राणा, लाखन सिंह, प्रदीप, सुनील, बसंत, सियाराम, कुबेर, नीरज सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद