आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में सदन स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच मार्स सदन तथा यूरेनस सदन के मध्य हुआ जिसमें यूरेनस सदन ने 2-1 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच वीनस सदन एवं नेप्चून सदन के मध्य हुआ जिसमें वीनस सदन ने भी 2-1 से विजय हासिल किया। फाइनल मैच वीनस सदन और यूरेनस सदन के मध्य हुआ जिसमें यूरेनस सदन के छात्रों ने अपनी विजय पताका फहरायी। निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि खेल केवल जीतने या हारने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करने का सर्वाेत्तम साधन है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार