विश्वकर्मा समाज देश का सबसे मजबूत संगठन : राम आसरे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा मंडल स्तरीय बैठक का आयोजन विश्वकर्मा भवन नरौली पर किया गया। बैठक में आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, बनारस, जौनपुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, और देवरिया के पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा रहे।
उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज का संगठन आज पूरे देश में सबसे मजबूत संगठन है। संगठन को धार देने के लिए अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही महासभा संगठन के सभी जिलों में महासभा क़ी कमेटी का गठन कर सभी जिलों में जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों का चयन कर उनके कर्तव्यों का बोध कराया जाएगा। महासभा संगठन के कार्यकलापों व उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से विश्वकर्मा जन तक पहुंचाने का काम करेगा। महासभा की सोशल मीडिया टीम को मजबूत बनाया जाएगा। निकट भविष्य में महासभा द्वारा राज्य सम्मेलन व राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर विश्वकर्मा संगठन क़ो राष्ट्रीय स्तर पर जाकर एक मजबूत ताकत के रूप में उभारने का काम किया जायेगा। उन्होंने महासभा नौजवानों का आवाहन करते हुए कहा कि समाज की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आयें। बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव हरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव राम अवतार विश्वकर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रदेश सचिव सुनील विश्वकर्मा, मंडल पदाधिकारी ललन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *