मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बीरभानपुर में स्थित राजकीय क्षेत्रीय धान क्रय केंद्र पर तेजी से खरीद की जा रही है। विपणन केंद्र प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों से धान की खरीद समर्थन मूल्य पर 2320 रुपए प्रति क्विंटल खरीद की जा रही है। किसान अपना धान सुखाकर अच्छी तरह से साफ सफाई करके लाएं, केंद्र पर स्वयं किसानों के साथ डस्टर मशीन द्वारा धान की सफाई कर के सूखा धान की खरीद की जा रही है। विपणन केंद्र प्रभारी ने बताया की अब तक कुल 214 किसानों से 12610 क्विंटल खरीद हो चुकी है। इसमें से 183 किसानों का भुगतान सीधे उनके खाते में 48 घंटे में हो चुका है। केंद्र पर मौजूद धान की खरीद करा रहे किसानों ने बताया कि खरीद में कोई समस्या नहीं हो रही है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी