फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बस स्टॉप स्थित प्राचीन नागा बाबा मंदिर परिसर में प्रबंधक दशरथ प्रसाद की देखरेख में शिव शिवालय के जीर्णाेद्वार के साथ आषाढ़ शुक्ल द्वादशी को नन्दी महराज के नव निर्मित प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
भगवान शिव के प्राचीन मन्दिर में शिवलिंग ऊपर चांदी से मढ़ा गया और अरघा व घेरा को स्वर्ण कलर से सुंदरीकरण किया गया। भगवान शिव के द्वारपाल की भांति सदैव प्रभु सम्मुख विराजमान नन्दी महराज की प्रतिमा स्थापित कर विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेदी निर्मित व कलश स्थापना के बाद विधिवत पूजन अर्चन कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। रुद्राभिषेक, हवन पूजन उपरान्त भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पुजारी सुनील कुमार, अमर चन्द, कैलाश सेठ, बजरंगी प्रसाद, विष्णु मोदनवाल, राजेश, आनन्द, दिलीप, मनीष, संदीप, चन्दन मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय