ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सुविधाएं

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम पंचायत चमावा का मॉडल शाप दुकान का खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आठ लाख साठ हजार की लागत से बना मॉडल शाप का निर्माण मनरेगा से ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में पचहत्तर उचित दर की दुकान मॉडल शाप के रूप में विकसित होनी थी जिसमें फूलपुर ब्लाक के तीन ग्राम पंचायत में मॉडल शाप की दुकान बनाने की स्वीकृति मिली थी जिसमें ग्राम पंचायत वैसाडीह, चकिया चक मुर्तुजा और चमावा का चयन हुआ। ग्राम पंचायत चमावा में शासन की मंशानुसार मॉडल शाप दुकान का मानक के अनुसार निर्माण पूर्ण हुआ जिसका खण्ड बिकास अधिकारी विमला चौधरी व पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मॉडल शाप अन्नपूर्णा भवन से ग्रामीणों को उचित दर पर खाद्यान सहित जनसेवा केन्द्र की सुविधा सहित पांच किलो की एलपीजी गैस का भी बितरण किया जाएगा। शहरों की तर्ज पर अब गावों में उचित दर की दुकान से ग्रामीणों को सारी सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रधान महताब अहमद, कोटेदार सबिता कुमारी, ज्योत्सना, पंचायत सहायक अवधेश कुमार, सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *