आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत दनियालपुर व कोतवालीपुर, अतरौलिया के ग्राम पंचायत धौरहरा व अचलीपुर, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत भुवना खूर्द, अहिरौली, अलियाबाद कटाई व भादव, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत चरौवा व भवनपुर, हरैया के ग्राम पंचायत सिकन्धोपुर व करमैनी, जहानागंज के ग्राम पंचायत बड़ौरा खूर्द व पटहुआ, कोयलसा के ग्राम पंचायत सघन पट्टी व इटौरा खालिसपुर, लालगंज के ग्राम पंचायत तरफकाजी व भुड़की, महराजगंज के ग्राम पंचायत खिरीडीहा व नेवादा, मिर्जापुर के ग्राम पंचायत खुटहन व संजरपुर, मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत खराटी, जमालपुर बेलखरा, किशुनपुर काशीनाथ, पल्हनी के ग्राम पंचायत बयासी, बेलनाडीह, रानी की सराय के ग्राम पंचायत सराय पोही व डोडोपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत नेवादा व गड़हन बुजुर्ग, ठेकमा के ग्राम पंचायत जमुवांवा व महंगुपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार