फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गांवों को मॉडल गांव बनाने, स्वच्छ रखने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर नाना प्रकार के उपाय कर रही है। परंतु जनप्रतिनिध व अधिकारियों की शिथिलता के कारण गांव माडर्न गांव के रूप में विकसित नहीं हो पा रहे हैं।
तहसील मुख्यालय से सटा उदपुर चकनूरी सुदनीपुर ग्राम सभाएं हैं। गांव की गली तो नाली इन्टर लॉकिंग हो गयी है पर नालियों में कचरा भरा पड़ा है और गांव तक जाने वाले पहुंच मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। चूंकि तहसील मुख्यालय से सटे इन गांवों में नई आबादी बस गयी है। कालोनियां बन गयी हैं पर एक भी कालोनी में पानी निकासी की ब्यवस्था नहीं है, सफाईं राम भरोसे है। सुदनीपुर ग्राम सभा में लखनऊ बलिया मार्ग के किनारे सुपर कालोनी बसी है बाकायदा कालोनी में आने जाने के लिए रास्ता है। अंडर ग्राउंड नाला बनाया गया था पर नाला टूट कर बिखर गया। कालोनी में आवागमन का मार्ग कीचड़ युक्त हो गया। टै्रक्टर आदि के आवागमन से जगह जगह मार्ग धंस गया है और कीचड़ जमा हो गया है। कालोनीवासी इस कीचड़ युक्त सड़क पर सही सलामत आवागमन नहीं कर सकते। कालोनी वासियों ने मार्ग का निर्माण पानी निकासी की समुचित ब्यवस्था करने की मांग स्थानीय व जिला प्रशासन से की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय