फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत खुदादादपुर हरिजन बस्ती में बुधवार की सुबह की बारिश ने स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी। नाला का गंदा पानी घरों में घुस गया जिससे गांव में चारों तरह बदबू फैल गई। बदबू से परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हल्का लेखपाल कमल कुमार से किया। लेखपाल मौके पर पहुंचकर स्थिति देखा और कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर ब्लाक पर भेजेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि जब भी बारिश होती है नाला जाम होने से पानी का बहाव नहीं हो पाता। नाले की साफ सफाई नहीं करायी गयी। पानी का बहाव नहीं होने से नाला का गंदा पानी घरों में घुसने लगता है। इसकी इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब बारिश हुई तो यह पानी फिर घरों में घुस गया जिससे पूरे गांव में बदबू फैल गई है। ग्रामवासी लालचंद, शशि कला, बसंता सरोजा, बबलू, किरन, मनोहर आदि ने अविलम्ब नाले की सफाई कराकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव