फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र ग्राम सैदपुर के ग्रामीणों ने बंदरों से परेशान होकर मंगलवार को तहसील पर प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर बंदरों से रक्षा की गुहार लगाई। बताया कि दो दर्जन से अधिक लोग बंदरों शिकार बन चुके हैं। यहां तक कि रोटी बनाते समय महिलाओं के हाथ से लोई छीन ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि थाना कोतवाली सहित वन विभाग के कर्मचारियों से शिकायत की गई, लेकिन बंदरों से मुक्ति का कोई रास्ता नहीं निकल सका। ग्रामीणों की परेशानी सुनने के बाद उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित कर ग्रामीणों को उनके कार्यालय भेज दिया। वन क्षेत्राधिकारी एसके मौर्य के पास प्रधानपति चंद्रभान यादव के साथ पहुंचे ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि बंदर पकड़ने का आदेश अब वन विभाग का समाप्त हो गया है। अब ग्राम प्रधान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाकी सहयोग के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान ओसोमती, चंद्रभान यादव, पन्ना लाल, सूबेदार, शिव मूरत, मेवालाल, राजमन, नरायन, कमलेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय