रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वृक्षारोपण अभियान के बाद क्षेत्र के साकीपुर गांव में रविवार को वृक्षों को बचाने के लिए संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने रोपे गये पौधे की देखरेख की कसम खाई।
शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत गांव से लगायत शहरों तक वृक्ष लगे। आम तौर पर रोपण के बाद उसी हालत में छोड देने से ये अधिकांशतः सूख जा रहे हैं। इन पौधों की सुरक्षा के लिए भी अब जागरूकता शुरु हो गई है। साकीपुर गांव में स्थित देव स्थान पर जुटे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राहुल तिवारी के नेतृत्व में पौधो की रक्षा के लिए संकल्प लिया। राहुल तिवारी ने कहा कि पौधे हमारे लिए जीवनसाथी हैं। बगैर इनके स्वच्छ वातावरण की कल्पना नहीं की जा सकती। रोपकर छोड़ देने से ये सूख जाते हैं इसलिए जरूरत है इनके देखभाल की। लोग रोपे गये पौधों की रक्षा के लिए तत्पर रहें तभी वादियां हरी दिखंेगी और स्वच्छ हवा मिलेगी। इस मौके पर रमेश कुमार, मेवा लाल, कैलाश राजभर, सुनील चौबे, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा