अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के भीखपुर गांव में विगत कई वर्षों से कोटेदार हरिलाल द्वारा राशन का वितरण किया जाता था। बीते दिनों हरिलाल की मौत हो गई जिससे अब राशन वितरण का कार्य उनका ही भतीजा राजू कर रहा है। एसडीएम कार्यालय पर पहुंची सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से महिलाओं से कोटेदार के खिलाफ अंगूठा, हस्ताक्षर करवाकर समर्थन हासिल किया जा रहा है जो गलत है।
महिलाओं ने आरोप यह भी लगाया कि ग्राम प्रधान अपने भतीजे व बहू के नाम कोटे की दुकान करवाना चाहते हैं। वहीं गांव में संचारित सहायता समूह व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पक्ष में कोटे की दुकान ले जाना चाहते हैं जो न्याय संगत नहीं है। कोटेदार के भतीजे राजू द्वारा नियमित व सही तरीके से कोटे की दुकान संचालित की जाती है जिससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है अतः कोटे की दुकान चुनाव के माध्यम से होनी चाहिए। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में गांव की महिलाएं तहसील परिसर में नवागत उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार को इस मामले से अवगत कराया और कहा की कोटेदार के भतीजे राजू पुत्र बंशीलाल द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कोटे की दुकान से राशन वितरण का काम किया जाता है जिससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा समूह की महिलाओं से जबरदस्ती दस्तखत करवा कर कोटे की दुकान को अपने घर में करना चाहते हैं जिसे लेकर पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद