आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार गरीबों को उनका हक देने का प्रयास कर रही है लेकिन कोटेदारों की मनमानी सुनाई देती रहती है। जिसको लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत भिलौली खालसा के ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ डीएम से मिलकर एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
सौंपे गये शिकायती पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि एक जनवरी व 2 जनवरी को नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह द्वारा टीम के साथ कोटेदार अवध बिहारी यादव ग्राम पंचायत भिलौली खालसा की जांच की गयी और कोटे पर अनियमितता के कारण कोटा सील कर दिया गया। कोटेदार शिकायतकर्ताओं को प्रतिदिन गाली गुप्ता देता है और दबाव देकर शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने 6 जनवरी को निजामाबाद में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी से शिकायत की। ग्रामीणों ने कोटेदार अवध बिहारी यादव ग्राम पंचायत भिलौली खालसा के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार