दबंग पर रास्ता रोकने का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कुकुरीपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग और मनबढ लोगों ने हमारा रास्ता अवरूद्ध कर दिया है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार स्थानीय थाने से लेकर तहसील के उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की फिर भी समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया। इस रास्ते से लगभग सैकड़ो लोगों का आना-जाना रहता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रामदुलारे द्वारा रास्ते पर लगभग 5 फीट मिट्टी डालकर रास्ता रोक दिया गया है जिससे हम लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं बुजुर्गों को दवा लेने के लिए हम लोग घरों से चारपाई पर लेकर जा रहे हैं। रास्ता बंद होने के कारण गांव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग लोग पैदल किसी तरह से अपने घर से बाहर जा रहे हैं। शिकायतकर्ता राजकुमार यादव, रामकेवल यादव, रामदीन, रामधारी, राम प्यारे, रामप्रीत आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारा रास्ता नहीं खुला तो हम ग्रामीण इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे। साथ ही तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *