पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत सेठारी गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 9ः30 बजे लगभग 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में पाया गया जिसको सेठारी के ग्रामीणों द्वारा डायल 108 एंबुलेंस को बुलाकर सीएचसी बिलरियागंज भेजा गया। जहां 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए एंबुलेंस द्वारा भेंज दिया गया। देखने से प्रतीत हो रहा था कि व्यक्ति जहर खुराना का शिकार हुआ है उसकी पूरी शरीर में कांप थी आवाज साफ नहीं निकल रही थी। बहुत प्रयास करने पर अपना पता केवल बलिया जिला बता रहा था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। देखने से अच्छे परिवार का दिख रहा था। शरीर पर सफारी सूट पहना हुआ था। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई।
रिपोर्ट-बबलू राय