रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के सधनपट्टी गांव निवासी अरविंद निषाद ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार समेत उच्चाधिकारियों से गांव में आने-जाने के रास्ते को लेकर गुहार लगाई है।
पीड़ित अरविंद निषाद व ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में गाटा संख्या 1602 में पीड़ित का पुश्तैनी मकान है। गाटा संख्या 1602 से सटा हुआ नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 16 00 व 1597 बंजर की भूमि है, इसी भूमि से होकर पीड़ित व ग्राम सभा के लोग गांव के मुख्य मार्ग तक आते जाते हैं, परंतु गांव के ही कृष्णा व उनके घर की महिलाएं नवीन परती की भूमि पर अवैध रूप से बांस बल्ली लगाकर अतिक्रमण कर लिए हैं जिससे ग्राम सभा का आवागमन बाधित हो रहा है। अरविंद निषाद ने बताया कि बहुत पहले से हम लोग इसी मार्ग से अपने घर आते जाते थे लेकिन इस समय मार्ग पर बांस बल्ली लगाकर उसे अवरुद्ध कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों से कई बार प्रार्थना पत्र देकर शिकायत के बाद भी लेखपाल द्वारा गलत आख्या प्रेषित की जाती है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
गांव निवासी संकरी ने बताया कि मेरी जमीन में गांव के लोग रास्ते की मांग कर रहे हैं उस जमीन को हमने दो लोगों से बैनामा लिया है उसके बावजूद भी लोगों को आने जाने के लिए रास्ता दे दिए है, लेकिन लोगों की मांग है कि चार पहिया वाहन ले जाने के लिए रास्ते की जरूरत है, अब एक बिस्वा जमीन जो बैनामा लिया है उसमें से इतनी जमीन कहां से दे पाऊंगी। वही गांव निवासी संगीता व तीरथ ने बताया कि यह गांव का बहुत पुराना रास्ता है इसी रास्ते से हम लोग वर्षो से आते जाते थे लेकिन वर्तमान में इस रास्ते पर बांस बल्ली लगाकर इसे अवरुद्ध कर दिया गया है जिसकी वजह से लोगों को धान के खेत आदि से होकर अपने घरों तक जाना होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को गलत आख्या प्रेषित की जा रही है जिससे मामले का समाधान नहीं हो रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *