आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पल्हनी ब्लाक क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दबंग को पट्टा किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर न्याय की गुहार लगायी।
जिलाधिकारी को सौपे पत्रक के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में एक नवीन परती खाता सं0 229 है जो आबादी की जमीन है जिस पर सभी ग्राम वासियों का कब्जा है। जिसमें हम पूरे ग्रामवासीगण डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती से लेकर गरीबों की शादी विवाह व अन्य पार्टी का कार्यक्रम सदा से करते चले आ रहे है। पूरे गांव व ग्राम पंचायत की सहमति से सर्वाजनिक रूप से छोड़ा गया है लेकिन हमारे गांव के ही अरविन्द कुमार पुत्र स्व. जगदीश राम (सहायक अध्यापक) जो भू माफियाओं से सम्बन्ध रखता है। क्षेत्रिय लेखपाल के द्वारा षणयन्त्र के तहत व अपनी मां श्यामदुलारी पत्नी स्व. जगदीश राम के नाम से 229 खाता सं0 में पट्टा करा लिया। ग्रामीणों ने 229 संख्या की पैमाइश कराकर जांच कराते हुए पट्टा को निरस्त व इन लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर गंगा राज राहुल कुमार सरिता देवी उमेश हरिओम चंदा शीला देवी उर्मिला देवी दिनेश कुमार संजय कैलाशी देवी मोहन रीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार