आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गदनपुर हिच्छनपट्टी बल्देव मंन्दुरी, कन्धरापुर, कुआं देवचंद पट्टी, मधुवन, सौरा, सांती के ग्रामीणों ने सात गांव की भूमि को सरकार द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन अधिग्रहित कर रही है उसको लेकर मौन धारण करके विरोध जताया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह सरकार हमको बेघर करना चाह रही है लेकिन हम अपनी जमीन को देने वाले नहीं हैं। चाहे हमें कितना भी प्रताडऩा क्यों न सहना पड़। यहां पर इंटरनेशनल हवाई अड्डा की क्या जरूरत है। यह लोग यहां के किसानों को परेशान कर रहे हैं लेकिन आगे हम लोग बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने जय जवान जय किसान, जमीन हमारी राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा आदि के नारे लगाये। इस अवसर पर लालजीत, मूरत यादव, शिवनारायण सिंह, अरुण, विजय, रमाकांत, गोविंद, विकास, शिव प्रसाद राय, दीपक राय, मुन्ना कुमार, नरोत्तम यादव, विजय कुमार प्रधान, विजय यादव, राम लवट, सर्वेश यादव, बेलास, विनोद यादव, दीपक राय एडवोकेट, रामबचन प्रजापति, रमाकांत मौर्या, राकेश मौर्या गोलू गुड्डू प्रजापति आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव