बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अटहरा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा साहब की मूर्ति जहां पर स्थापित है वह सरकारी जमीन है। उस जमीन पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जिसके विरोध में ग्रामीणों ने वृहद विरोध प्रदर्शन किया। कलावती सोना सुभावती सीता मीरा कुसुम मेवाती रीना चंद्रावती नकछेदन छोटेलाल सौरव रिंकू अरविंद सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बनाया जा रहा है। गांव के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया तो विरोधी इस हद तक बढ़ गया कि मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। 20 वर्ष से लगातार दोनों पक्ष द्वारा दीवानी न्यायालय में मुकदमा की पैरवी की जा रही है। लेकिन अभी तक फैसला किसी के पक्ष में नहीं आया। फिर भी तिलकधारी पुत्र रामलाल द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान का निर्माण कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबरदस्ती छत की ढलाई की गई तो हम ग्रामीण तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट-अरविन्द्र सिंह