बूढ़नपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आवास के लिए धनउगाही का अरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान गीता मौर्या प्रधान प्रतिनिधि अशोक मौर्या ग्राम धौराहरा ब्लॉक अतरौलिया द्वारा आवास के नाम पर धनउगाही की जा रही हैं आज ग्रामीणों ने ग्राम सभा में भव्य विरोध प्रदर्शन किया साथ ही आरोप लगाया कि इस समय सरकार द्वारा हम गरीबों को आवास दिया गया है जिसका निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक है दूसरी तरफ प्रधान द्वारा आवास के नाम पर हम लोगों से धन उगाही की जा रही है। प्रधान द्वारा धमकी दी जाती है कि अगर आवास का निर्माण करना चाहते हो तो पहली किस्त का पैसा हमको दे दो तभी आवास का पूरा पैसा मिलेगा अन्यथा आपका आवास मैं कटवा दूंगा क्योंकि अधिकारियों को भी पैसा देना होता है इस संबंध में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की लेकिन विभाग द्वारा संतोष जनक कार्रवाई न होने से और प्रधान द्वारा बार-बार पैसा मांगने के कारण आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह चेतावनी दी कि अगर प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो हम ग्रामीण ब्लॉक परिसर का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन में श्याम दुलारी, रीना, लक्ष्मीना, बंदना, संगीता, सावित्री, रामप्रसाद, सविता मिश्रा सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-अरविन्द कुमार