आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जहानागंज ब्लाक के टेल्हूआ गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
जहानागंज ब्लाक क्षेत्र के टेल्हूआ गांव के ग्रामीणों ने सदर तहसील में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। जिला प्रशासन को सौंपे पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सटे पोखरी की भूमि है जिसमें पुस्तैनी बारिश तथा घरों का गंदा पानी जाता है जिसमें जल निकासी के लिए दो पुल भी बनाये गये हैं। अभिलेख 1359 फसली 1356 फसली में अराजी न0 85 पोखरी के खाते में 200 कड़ी रकबा दर्ज है तथा मौके पर आज भी पोखरी है परन्तु गांव के ही कुद लोगों द्वारा फर्जी इन्द्राज के आधार पर वर्तमान खतौनी में नाम दर्ज करा लिए हैं। जिसके सम्बंध में मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें सदर तहसील के कार्यालय के संख्या 15191220219540 सीसी पर मुख्यमंत्री को भ्रामक रिपोर्ट प्रेषित की गयी। जबकी हम सभी खतौनी की पक्की नकल साक्ष्य के रुप में सलग्न किये है जिसमें 200 कड़ी पोखरी दर्ज है जिसका आख्या रिपोर्ट में कही भी उल्लेख नहीं है यह विपक्षियों के प्रभाव में आकर छिपाया गया है। जिला प्रशासन को सौपे पत्रक के माध्यम से ग्रामीणों ने जांच कराकर खतौनी में 200 कड़ी पोखरी दर्ज करते हुए आख्या रिपोर्ट कार्यवाही हेतु निर्देशित करने की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार