बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत रानीपुर कोयलसा बूढ़नपुर ईश्वरपुर पवनी शेरवा समेत अन्य इलाकों में हो रही बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने रानीपुर पावर स्टेशन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह के समझाने के बाद ग्रामीण अपने घर वापस गए। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराएं और अपनी मांग रखें।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलधिकारी बूढ़नपुर को विद्युत कटौती के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से मनमाने तरीके से विद्युत की कटौती की जा रही है। भारी उमस के चलते परेशानी हो रही है। विद्युत की आंख-मिचौली ने लोगों को और परेशानी में डाल दिया है। आलम यह है कि रात में अचानक बिजली जाने से लोगों की नींद गायब होने लगी है। बिजली के बारे में फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया जाता है तो कई बार अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। समाजसेवी गुडलक सिंह का आरोप है कि प्रतिदिन बिजली 11 बजे के करीब काट दी जाती है शाम को चार बजे के बाद ही बिजली आती है। ऐसी स्थिति में सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों को कार्य करने में काफी असुविधा होती है।
इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से लेकर उपजिलाधिकारी से भी की फिर भी विद्युत के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। किसानों की फसलें बिजली के इंतजार में सूख रही हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो हम किसान विद्युत विभाग के खिलाफ तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। विभाग द्वारा ठोस कदम उठाया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह