पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत चांदपुर तथा पटवध सरैया बाजार और नऊवान बस्ती में बृहस्पतिवार की शाम पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए पुराने जमाने से चली आ रही परंपरा के तहत गौं गड्डी पूजन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम वासियों और पशुओं को किसी भी प्राकृतिक आपदा और बीमारी से बचाने के लिए गौं गड्डी का हवन पूजन किया जाता है। इसी के तहत ग्रामीणों ने गांव में गौं गड्डी के पूजन का आयोजन किया। इस पूजन में लगभग 15 से 18000 रुपए का खर्च आता है। समस्त ग्रामीणों द्वारा मिलकर गांव के डीह बाबा, महदाई मां, कन्टाईन मां, काली मां तथा अन्य देवी देवताओं को देसी घी, खीर पंचमेवा का हवन पूजन और हाथ में झंडी लेकर जयकारा लगाते हुए सभी देवी देवताओं के स्थान पर पहुंचकर पूजन किया गया। महिलाओं द्वारा देवी भगवती के गीत, भजन गाए गए। मृदंग, ढोल, तासा के साथ नृत्य करते हुए गाते बजाते पूजन का कार्यक्रम समापन किया गया। इस पूजन में मुख्य भूमिका महेंद्र गुप्ता की रही।
इस मौके पर अशोक राय, बबलू राय, गोरख गौंड, तुलसी चौरसिया, राजेंद्र मौर्य, पप्पू शर्मा, पप्पू गुप्ता, रामजन्म गुप्ता, सोनू राय, सुंदरम राय, अंकुर राय, अंकित राय, जगदीश गुप्ता, संजय गुप्ता, मूरत गौंड, शिव मूरत गौंड, राजेंद्र सोनकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय