लाल झंडे व डंडे के साथ सड़क पर उतरे बरईपुर के ग्रामीण

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला क्षेत्र के बरईपुर गांव में बीते महीनों में गांव के सबसे बड़े सरकारी पोखरे को लेखपाल और कानूनगो द्वारा गलत तरीके से गांव के किसी बाहरी व्यक्ति के नाम से बिना किसी सूचना और कार्रवाई के पट्टा आवंटन करने की उड़ती जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया और इसके खिलाफ लगातार जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील से लेकर जिला तक और मुख्यमंत्री पोर्टल तक हल्ला मचा दिए। जबकि तहसील प्रशासन कह रहा है कि इस तरह का कोई भी पट्टा सरकारी पोखरे का नहीं किया गया है। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।
अभी तीन दिन पहले ही ग्रामीण भारी संख्या में डंडा लेकर गांव की प्राथमिक विद्यालय पर एकत्रित होकर तहसील प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया था। इसके बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को चेतावनी दिया था कि कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर चक्का जाम धरना प्रदर्शन करेंगे। इसीलिए मंगलवार को ग्रामीण भारी संख्या में किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड त्रिलोकी नाथ और प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग के नेतृत्व में शाहपुर में बाजार में डंडे और झंडे के साथ प्रदर्शन किए। इसके बाद शाहपुर चौक पर धरने पर बैठ गए। जब चक्का जाम की बारी आई तो पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया और इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बंदना वर्मा धरना स्थल पर पहुंची और धरने पर बैठे कामरेड तिलोकीनाथ से उनका मांग पत्र लिया। पांच सूत्री मांग पत्र में लिखा था कि जिस तरह से बरईपुर की सरकारी पोखरा को पट्टा किया गया उसे निरस्त किया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के मेहदवारा गांव में सरकारी पोखरे में अधूरी नाली को निर्माण करा कर मिलाया जाय। यूरिया खाद की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्रवाई हो। बिजली कटौती पर रोक लगाई जाय, गलत मीटर रीडिंग पर कार्रवाई हो। बरईपुर के कानूनगो और लेखपाल के ऊपर कारवाई की जाय।
वंदना वर्मा ने कहा कि सभी लोग तहसील पर आइए और किसी भी तरीके का गांव के सरकारी पोखरे का पट्टा किसी गलत आदमी को नहीं किया गया है, इसका प्रमाण दिखाया जाएगा। आगे जो भी होगा उसपर आपकी मांग पत्र पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर अश्वनी, शिव प्रकाश, राम प्रसाद, झिनक, मुनीर मेवालाल, संगीता, सावित्री आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *