ग्रामीणों ने एक्सईएन से मिलकर की जर्जर तार बदलने की मांग

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बैरीडीह गांव के मोहम्मद अजीम और मिर्ज़ा तारिक के नेतृत्व में ग्रामीण एक्सईएन संतोष तिवारी से मिलकर 11 हजार वोल्ट सप्लाई के जर्जर हो गए विद्युत तार के बदले जाने की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जर्जर तार को जल्द ही बदलवा दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि लालगंज, उपेंदा, सरूपहा का 11 हजार वोल्ट सप्लाई का तार काफी जर्जर हो गया है। प्रतिदिन तार टूटने से हम उपभोक्ताओं को काफी समस्या होती है। जब तार टूट जाता है तो लगभग 3-4 घंटे बनाने में समय लगता है। तब तक टाइम होस्टिंग हो जाती है। और लगभग 5-7 घंटा लग जाता है। एक्सईएन ने कहा कि तार शीघ्र ही बदलवा दिया जाएगा। इसके लिए जेई को उन्होंने फौरन फोन करके इसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वसीम अहमद, मिर्ज़ा जाहिद बेग, डा.शाह नवाज, अजीम अहमद, नदीम खान, खुरशेद अहमद, आसिफ़ खान, अय्यूब अहमद, फैय्याज अहमद, खालिक, नदीम शकील, नदीम बेग, अख्तर अली, मिर्ज़ा तारिक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *