अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के भरसानी गांव में प्रदेश सरकार के निर्देश पर गांव की समस्या गांव में ही समाधान कार्यक्रम के तहत एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज चंद्रजीत तिवारी रहे। कार्यक्रम के तहत गांव के विकास संबंधित योजनाओं पर लोगों को जानकारी दी गयी। साथ ही साथ गांव की समस्याओं पर भी लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी।
गांव में अधिकतर आवास, जल निकासी, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड आदि की शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके समाधान हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर गांव की समस्या गांव में ही समाधान कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं तथा गांव के विकास के बारे में लोगों को बताया गया, जिसमें ब्लॉक के अधिकारी ग्राम सचिव सीडीपीओ उपस्थित रहे। गांव में जितनी भी समस्याएं हैं शौचालय आवास पेंशन राशन कार्ड उन सभी समस्याओं का निस्तारण एक ही छत के नीचे प्राथमिकता के आधार पर जांच कर सारे सुविधाओं का लाभ अधिकारी कर्मचारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। जेई सालिक रामपाल ने बताया कि गांव में जितनी भी समस्याएं हैं उसे ग्राम सचिव नोट करेंगे। मौके पर जिन समस्याओं का समाधान करने लायक है उसका समाधान किया जा रहा है। गांव में सबसे अधिक पेंशन नाली आवास की समस्याएं हैं जिसको नोट किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, सीडीपीओ सीता यादव, ग्राम रोजगार सेवक संतोष कुमार, प्रधान नीरज यादव, समूह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद