ग्रामीणों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

शेयर करे

गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा विधानसभा लालगंज के शक्ति केंद्र रेतवां चंद्रभानपुर में बूथ संख्या 264 पर बूथ अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी की अध्यक्षता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी की उपस्थित में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने वाले सुरक्षा बलों व नागरिकों के प्रति आभार, जम्मू कश्मीर में खेल प्रतियोगिता, सौर ऊर्जा, आपरेशन पोलो, नागरिकों को त्योहार के दौरान स्वदेशी उत्पाद खरीदने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात की। कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाता बनाने व सेवा पखवाड़ा सहित पार्टी के विभिन्न अभियानों की विस्तृत चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वशिष्ट, अभिषेक, सत्यम, अजीत, सचिन, हर्ष, चंद्र कान्त, मेवा राजभर, मिश्री राजभर, हरचन चौहान, गंगा प्रसाद, राघव, शिवा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मिर्जा तारिक बेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *