बंदरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत श्रीनगर सियरहां तथा पटवध सरैया बाजार और जैगहां बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग एक साल से पहुंचे झुंड के बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। छत पर सूखने के लिए टंगे हुए कपड़ों को फाड़ना तथा आलू की फसल, साग सब्जी को नष्ट करना छोटे बच्चों को काट लेना, औरतों को दौड़ाना रोजमर्रा का काम हो गया है। इनके आतंक से पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।
बंदरों ने जैगहां बाजार के सुनील गौड़ की पत्नी तथा विनोद प्रजापति के पुत्र जय प्रजापति को काट लिया। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया गया। छत पर लगी पानी की टंकी के पाईप और ढक्कन को तोड़ना इनका रोजमर्रा का काम हो गया है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई की बंदरों को पकड़वाकर कहीं जंगल में छोड़वा दे जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *