लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चिउटहरा और श्रीकांतपुर में बने स्टेडियम की सूरत शीघ्र बदलने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह स्टेडियम इस समय बदहाल पड़े हुए थे। इन दोनों स्टेडियमों का शीघ्र ही जीर्णाेद्धार कराया जाएगा। इसके लिए आरईडी विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। धनराशि मिलते ही दोनों मैदानों में काम शुरू करा दिया जाएगा। सरकार ग्रामीण अंचल के नौजवानों की प्रतिभा को तराशने के लिए काफी जोर दे रही है। इसके लिए उन्हें खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बने खेल के मैदानों की स्थिति इस समय काफी दयनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसकी वजह से खिलाड़ियों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक खेल विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेज दिया गया है। लालगंज के चिउटहरा व श्रीकांतपुर गांव के स्टेडियम का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था।
श्रीकांतपुर स्टेडियम के लिए 25 लाख और चिउटहरा स्टेडियम के जीर्णाेद्धार के लिए 26 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। शासन से धनराशि प्राप्त होते ही दोनों स्टेडियमों में काम शुरु करा दिया जाएगा। खबर मिलते ही चिउटहरा स्टेडियम में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद